Wednesday, December 15, 2010

आदमी सा वक्त

कितनी छिछली और सतही होती हैं
दीवारे वक़्त की
कभी उनमें कैद रुका सा आदमी
कभी बहता आदमी
  

देखा तो होगा तुमने
दीवारों पे उड़ता आदमी
आदमी के मायने वक़्त है
या वक़्त के मायने आदमी 

दगाबाज़ वक़्त या आदमी
मानो  न मानो
ये वक़्त आदमी से कमतर नहीं

13 comments:

Vinay Kumar Vaidya said...

प्रियाजी,
सल्वादोर डाली के चित्र सहित आपकी कविता एक
सर्वथा उपयुक्त वक्तव्य बन गयी ।
किन्तु शायद आपने चित्रकार का नाम कहीं नहीं दिया ।
शायद वक़्त आदमी पर हावी है ।
सादर,

Vandana Singh said...

bahut sunder khyaah hai yaar ....jab akele me apni parchhaiyon se baatn ho to aksar yahi khyaal aata hai :)

रश्मि प्रभा... said...

waqt aadmi se kamtar nahi...bahut bada satya

प्रिया said...

विनय जी शुक्रिया

चित्रकार का परिचय देने के लिए.....जों हम जानते तो ज़रूर लिखते.....देखिये सुधार लिया हमने
वक़्त और आदमियत दोनों हावी हैं....सही कहा आपने :-)

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

गहन बात को रखा है इस रचना के माध्यम से ..

जयंत - समर शेष said...

बिलकुल कमतर नहीं...
सच है...

सागर said...

सुन्दर कविता बहुत ही सारगर्भित.... पहली बार लगा थोडा और होना चाहिए था ... फिर लगा, नहीं, कम शब्दों में समेटा गया है इसे... निष्कर्ष के रूप में...
लगाई गयी चित्र के बारे में अमरेंदर और अपूर्व के एक पुरानी पोस्ट से जानकारी मिल सकती है... चित्र शानदार है...

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत बढ़िया!!

richa said...

तुमने सुनाई थी शायद पहले कभी... जैसा की तुमने बताया... पर हमें याद नहीं... अच्छा ज़रा ये भी याद दिलाओ तारीफ़ भी करी थी क्या तब ? :-) चलो रहने दो... अच्छे काम दोबारा करने में क्या हर्ज़ है... एक शब्द में कहते हैं Awesome !!
कम शब्दों में बड़ी बात कह दी... वक़्त की हर शह ग़ुलाम, वक़्त का हर शह पे राज...

Kailash Sharma said...

वक्त आदमी से कमतर नहीं..बहुत सच कहा है..छोटी सी प्रस्तुति पर गहन चिंतन से परिपूर्ण.बहुत सुन्दर.

सम्वेदना के स्वर said...

प्रिया जी!
अच्छा तुलनात्मक विश्लेषण... मगर कहावत है, वक्त का मारा आदमी या आदमी खाली समय में किल्स द टाइम!!

रचना दीक्षित said...

फिर से एक बेहतरीन प्रस्तुति. कम शब्दों में बहुत कुछ. बिलकुल सच ही है वक़्त भी आदमी/इंसान से कम नहीं

amar jeet said...

प्रिया जी अच्छी रचना शब्दों का चयन उत्कृष्ट